पंजाब : भट्ठी में उबाल आने से मजदूरों पर आ गिरा पिघलता हुआ लोहा, बुरी तरह झुलसे 12 मजदूर

By: Ankur Fri, 13 Aug 2021 6:19:02

पंजाब : भट्ठी में उबाल आने से मजदूरों पर आ गिरा पिघलता हुआ लोहा, बुरी तरह झुलसे 12 मजदूर

पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें गुरुवार रात करीब 12:30 बजे नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर खन्ना साइड पंजाब फोर्जिंग एंड एग्रो इंडस्ट्री में हादसा हो गया और भट्ठी में उबाल आने से पिघलता हुआ लोहा मजदूरों पर आ गिरा जिसमें करीब 12 मजदूर बुरी तरह झुलसे आयर एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। फतेहगढ़ साहिब के एसपी (आई) जगजीत सिंह जल्ला ने कहा कि कहां लापरवाही हुई है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के साथ तकनीकी टीम को भी मौके पर भेजा गया है। घायलों के बयान लेने भी एक टीम डीएमसी गई है। जिसका भी कसूर होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

फैक्टरी के मालिक संदीप ने बताया कि हादसा रात उस समय हुआ जब भट्ठी पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक ही भट्ठी में उबाल आ गया और पिघलता हुआ लोहा मजदूरों पर आ गिरा। सूचना मिलने पर तुरंत उन्होंने सभी मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के बाद लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं हादसा होने के बाद सारा मलबा भट्ठी से निकल कर बाहर आ गया और क्रेन भी टूट गई। घटनास्थल पर पहुंचे फतेहगढ़ साहिब के एसपी जगजीत सिंह जल्ला, मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस थाना के एसएचओ प्रेम सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# पाली : सामने आई दिल झकझोर देने वाली घटना, पत्नी ने डाली पति की प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची

# हाईकोर्ट तक पहुंच गया मध्यप्रदेश का जनसंख्या नियंत्रण कानून, 8 सितंबर को होगी सुनवाई

# हरियाणा : दुष्कर्म के बाद दो नाबलिक बहनों को पिलाया गया था कीटनाशक, मां के बयान पर चार गिरफ्तार

# 60 लाख इंसानी कंकाल से बनी हैं यह भयावह जगह, कहा जाता है 'कब्रों का तहखाना'

# पैदा होते ही इस इस बेबी जिराफ के नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड, दुनियाभर में बटोर रहा सुर्खियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com